/newsnation/media/media_files/2025/10/19/kl-rahul-back-to-back-six-2025-10-19-15-03-43.jpg)
पर्थ में केएल राहुल का रौद्र रूप, जड़ डाले बैक टू बैक 2 सिक्स, वीडियो वायरल Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)
KL Rahul Back to Back Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है, आज यानि रविवार को पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए हैं. भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 ही ओवर में 2 बैक टू बैक सिक्स जड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
केएल राहुल ने जड़े 2 सिक्स
केएल राहुल ने पर्थ वनडे में 31 गेंदों में 38 रन बनाए हैं, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. राहुल ने यह दोनों सिक्स एक ही ओवर में जड़े. पारी के 21वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट के खिलाफ विकेटकीपर ने बैक टू बैक सिक्स जड़े.
तीसरी गेंद पर राहुल ने आगे बढ़कर सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर भी हूबहू ऐसा ही शॉट खेला. इस बार भी नतीजा वैसा ही रहा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Back-to-back sixes from KL Rahul 🤩#AUSvINDpic.twitter.com/U9GeII1DPg
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
बचाई टीम इंडिया की लाज
पहले वनडे में टीम इंडिया की हालत बेहद खराब हो गई, सिर्फ 45 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे. रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए, विराट कोहली बिना खाता खोले चलते बने.
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 10 और 11 रन बनाए. ऐसे में केएल राहुल ने 2 चौके और इतने ही छक्के समेत 38 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सहारा लिया. अक्षर पटेल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 38 गेंदों में 31 रन बनाए. जिसके चलते भारत ने 137 रन का लक्ष्य दिया.
अर्शदीप ने किया ट्रेविस हेड को आउट
इसके साथ ही आपको बता दें कि 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को आउट किया है. खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना दिए हैं. मिचेल मार्श (9) और मैथ्यू शॉर्ट (1) क्रीज पर टिके हुए हैं.
यह भी पढ़ें - "भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया