"भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली

7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते नजर आए. फैंस की चाहत थी कि एक बार फिर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक्शन में देखेंगे.

7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते नजर आए. फैंस की चाहत थी कि एक बार फिर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक्शन में देखेंगे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली

"भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

Rohit Sharma and Virat Kohli Trolled: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला आज आज यानि 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जा रहा है फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे  क्रिकेट में वापसी करेंगे तो रनों का अंबार देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, दोनों ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. जिसके बाद तमाम यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. 

Advertisment

रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए फ्लॉप 

7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते नजर आए. फैंस की चाहत थी कि एक बार फिर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक्शन में देखेंगे. लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं चल पाया. रोहित शर्मा 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना पाए. 

विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद कोई भी रन नहीं बनाया. दोनों का ही यह प्रदर्शन देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना आपा खो दिया.

वर्ल्ड कप 2027 को लेकर साधा निशाना 

रोहित शर्मा और विराट कोहली 2 साल बाद होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर यूजर्स ने वर्ल्ड कप 2027 खेलने की चाहत रखने पर दोनों को ट्रोल किया. एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि "वर्ल्ड कप खेलने का सपना भूल जाओ"इसके अलावा विराट और रोहित के नाम पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. 

यहां देखें रिएक्शन - 

मुश्किल में टीम इंडिया 

रोहित शर्मा  और विराट कोहली तो फ्लॉप हुए ही, उनके अलावा बाकी बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. कप्तान शुभमन गिल ने सिर्फ 10 रन का योगदान दिया इसके लिए उन्होंने 18 गेंदे खेल ली. श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने.

फिलहाल बारिश के चलते तीसरी बार खेल को रोक दिया गया है. ओवर भी घटकर 50 के बजाय 35 कर दिए गए हैं. खबर लिखने तक 14.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 46 रन है. केएल राहुल(0*) और अक्षर पटेल(11*) क्रीज पर टिके हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: पहले वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली, मिचेल स्टार्क ने ऐसे किया डक पर आउट

यह भी पढ़ें - INDW VS ENGW: महिला विश्व कप में आज भिड़ेंगी भारत-इंग्लैंड की टीमें, यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

यह भी पढ़ें - ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

Virat Kohli Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi ind vs aus cricket news hindi today ind vs aus 1st odi live ind vs aus 1st odi IND vs AUS 1st ODI Live Score ind vs aus 1st odi live updates
Advertisment