/newsnation/media/media_files/2025/10/19/top-5-batsmen-who-got-out-on-zero-the-most-number-of-times-2025-10-19-11-12-28.jpg)
Top 5 batsmen who got out on zero the most number of times Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Most Ducks in ODI: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले पहले वनडे मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले डक पर ही आउट हो गए. ये वनडे क्रिकेट में 17वां मौका रहा, जब वह शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. इसके बाद से कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मगर, क्या आपको मालूम है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर है. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, हम इस बारे में आपको बताते हैं...
सचिन तेंदुलकर के नाम है अनचाहा रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले, जिसमें वह कुल 20 बार शून्य पर आउट हुए. वहीं, उन्होंने 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं.
जवागल श्रीनाथ हैं दूसरे नंबर पर
सबसे ज्यादा बार वनडे क्रिकेट में डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज का नाम है जवागल श्रीनाथ. श्रीनाथ ने 229 मुकाबले खेल रहे हैं, जिसमें वह 19 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस दौरान वह 10.63 के औसत से 883 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर हैं अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. कुंबले ने भारत के लिए 269 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10.37 के औसत से 903 रन बनाए और इस दौरान वह 18 बार डक पर आउट हुए.
युवराज सिंह हैं नंबर-4 पर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं युवराज सिंह. युवराज ने भारत के लिए 301 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.57 के औसत से 8609 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 18 बार शून्य पर आउट हुए.
हरभजन और विराट
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है. भज्जी ने भारत के लिए 234 मैच खेले, जिसमें वह 17 बार डक पर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली भी वनडे क्रिकेट में 17 बार आउट हुए हैं और इस लिस्ट में छठवें नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है और वह 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली, मिचेल स्टार्क ने ऐसे किया डक पर आउट
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, सिर्फ इतने रन बनाकर हो गए आउट