/newsnation/media/media_files/2025/10/19/rohit-sharma-flop-in-first-odi-against-australia-score-only-8-runs-2025-10-19-09-24-58.jpg)
rohit sharma flop in first odi against australia score only 8 runs Photograph: (social media)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. सभी को उम्मीद थी कि लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी कर रहे रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रोहित सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. नतीजन, पहले वनडे मैच में भारत को मजबूत शुरुआत नहीं मिल सकी है, जिससे पर्थ स्टेडियम में पहुंचने भारत के फैंस के चेहरों पर मायूसी साफ नजर आ रही है.
रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका लगाने के साथ ही वह 8 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया, जिनकी गेंद पर रेनशॉ ने शानदार कैच पकड़ा. हेजलवुड ने हार्ड लेंथ का इस्तेमाल किया, उनकी गेंद शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ से अतिरिक्त उछाल, और थोड़ा दूर भी गई. रोहित गेंद को आसानी से छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने गेंद को जोर से मारा और गेंद दूसरी स्लिप में आउटसाइड एज से गई, जहां रेनशॉ ने कैच ले लिया.
500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं रोहित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा माइलस्टोन छुआ है. ये उनका 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है. वह भारत के लिए 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले महज 5वें खिलाड़ी बने हैं.
आपको बता दें, रोहित लंबे वक्त बाद मैदान पर उतरे, लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके और सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, अभी इस सीरीज के 2 मुकाबले बाकी है. ऐसे में फैंस को उम्मीद रहेगी कि हिटमैन के बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिलेंगी और उनका वो छक्कों की बारिश करने वाला अंदाज भी देखने को मिलेगा.
ऐसे आउट हुए रोहित
Rohit Sharma out pic.twitter.com/d008WcM3Qe
— Deepak cricshow (@deepakcricshow) October 19, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैच शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल ने कर दी बड़ी गलती, कहीं मैच गंवाकर न भरना पड़ जाए हर्जाना
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज