IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास कीर्तिमान रचने का मौका होगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास कीर्तिमान रचने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma ODI Sixes

Rohit Sharma ODI Sixes Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का 19 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. दरअसल रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 100 छक्के लगाने वाले पहले दुनिया के बल्लेबाज बन सकते हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा के पास कीर्तिमान रचने का मौका

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैचों में 88 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में अब रोहित के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. रोहित 12 छक्के लगा देते हैं, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के इयोन मोर्गन दूसरे नंबर पर हैं. मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 वनडे मैचों में कुल 48 छक्के लगाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैच खेलते हुए 35 छक्के लगाए हैं. जबकि 55 वनडे मैचों में 33 छक्कों के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 47 वनडे मैचों में कुल 33 छक्के लगाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छक्के ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा - 88 सिक्स (46 वनडे)
  • इयोन मोर्गन - 48 सिक्स (57 वनडे)
  • सचिन तेंदुलकर - 35 सिक्स (71 वनडे)
  • एमएस धोनी - 33 सिक्स (55 वनडे)
  • ब्रैंडन मैकुलम - 33 सिक्स (47 वनडे)

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान) , जेवियर बार्लेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुन्हेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवन, जोश फिलीप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन

Rohit Sharma rohit sharma sixes in odi rohit sharma sixes ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment