IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले आइए जान लेते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जो जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले आइए जान लेते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जो जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड.

author-image
Sonam Gupta
New Update
player of the series award

player of the series award Photograph: (social media)

IND vs AUS: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसर्बी के साथ इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. जब-जब भारत के सामने कंगारुओं की चुनौती होती है, तब-तब जबर्दस्त रोमांच देखने को मिलते हैं. चलिए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं.

Advertisment

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर पहली बार भारतीय टीम के उप-कप्तान के रोल में नजर आएंगे.अय्यर घरेलू क्रिकेट में कमाल की फॉर्म में हैं और वो मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं. श्रेयस आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे और 5 पारियों में उनके बल्ले से लगभग 49 की औसत से 243 रन देखने को मिले थे. मौजूदा फॉर्म भी उनके हक में जाती और वह इस खिताब को जीतने के दावेदार जरूर होंगे.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

इस लिस्ट में अगला नाम दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का आता है. स्टार्क पिछले काफी से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इंडिया के खिलाफ खेलना रास भी आता है. भारत के खिलाफ वो 19 वनडे में 30 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में स्टार्क भी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे.

विराट कोहली (Virat kohli)

लिस्ट में तिसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आता है. लगभग 6 महीने के बाद वनडे में वापसी करने जा रहे किंग कोहली पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी. विराट ने अब तक 302 वनडे मैच में 58 की शानदार औसत के साथ कुल 14181 रन बनाए हैं. वनडे में 51 शतक लगा चुके विराट को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस तरह वह इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

ये भी पढ़ें: वनडे कैप्टेंसी में सिर्फ 1 भारतीय लगा सका है शतक, क्या उसका नाम जानते हैं आप?

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से दिया अजीत अगरकर को करारा जवाब, एक ही मैच में झटक लिए इतने विकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus
Advertisment