वनडे कैप्टेंसी में सिर्फ 1 भारतीय लगा सका है शतक, क्या उसका नाम जानते हैं आप?

ODI Captaincy Record: क्या आपको मालूम है कि वनडे कैप्टेंसी पर सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी शतक लगा सका है. आइए जानते हैं कि वह कौन है और उसने कब ये रिकॉर्ड बनाया?

ODI Captaincy Record: क्या आपको मालूम है कि वनडे कैप्टेंसी पर सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी शतक लगा सका है. आइए जानते हैं कि वह कौन है और उसने कब ये रिकॉर्ड बनाया?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who scored a century on his ODI captaincy debut Will history repeat itself after 29 years

Who scored a century on his ODI captaincy debut Will history repeat itself after 29 years Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs AUS: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. ये शुभमन गिल की वनडे कैप्टेंसी का डेब्यू भी होगा. गिल वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले भारत के 28वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. यदि वह पर्थ में खेले जाने वाले पहले मैच में शतक लगाने में सफल होते हैं, तो वह वनडे कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले भारत के महज दूसरे कप्तान बन जाएंगे. 

Advertisment

किसके नाम है पहले वनडे कैप्टेंसी मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड?

वनडे कैप्टेंसी के अपने पहले मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड किसी और के नाम नहीं बल्कि सैंकड़ों रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार वनडे कैप्टेंसी की थी.

तब उन्होंने 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उनके बाद से कोई भी कप्तान वनडे कैप्टेंसी में सेंचुरी नहीं बना सका. आंकड़ों की बात करें, तो सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 मैच जीते हैं और 43 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

29 साल बाद क्या दोहराया जाएगा इतिहास?

सचिन तेंदुलकर ने 1996 में ये रिकॉर्ड बनाया था और अब यदि 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शुभमन गिल शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए वनडे कैप्टेंसी डेब्यू पर शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

रोहित की जगह कप्तान बने हैं गिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारत की वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई. इससे पहले तक रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान थे. मगर, फिर बोर्ड ने रोहित को हटाकर शुभमन को वनडे कप्तान बनाया. तब चीफ सिलेक्टर द्वारा रोहित को कैप्टेंसी से हटाने को लेकर बताया गया कि 3 फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते. आपको बता दें, शुभमन टेस्ट फॉर्मेट में भी भारत के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज को 2-2 से बराबर किया था.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर दिया दिल जीतने वाला बयान, बोले- 'यही असली दौलत है'

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment