/newsnation/media/media_files/2025/10/18/shubman-gill-on-virat-kohli-rohit-sharma-2025-10-18-12-33-38.jpg)
Shubman Gill On Virat kohli rohit sharma Photograph: (social media)
Shubman Gill On Virat-Rohit: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच खेलना है. पर्थ में खेले जाने वाले इस मुकाबले से एक शाम पहले प्रेस से बात की. इस दौरान उन्होंने भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने और इन दोनों दिग्गजों के बीच के रिश्तों के बारे में बात की.
क्या बोले शुभमन गिल?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आने वाले हैं. दोनों ने पिछला मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. ऐसे में लंबे वक्त बाद वो मैदान पर उतरेंगे. इस सीरीज में शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान बनाया गया है. अब पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले शुभमन ने बताया है कि रोहित और विराट के साथ उनका कनेक्शन काफी अच्छा है.
शुभमन गिल ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, 'मुझे लगता है कि बाहर की कहानी अलग है, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है. सब कुछ वैसा ही है जैसा पहले था और यह बहुत मैमोरेबल है. वो जो भी महसूस करते हैं. उनका अनुभव, जो कुछ भी उन्होंने सीखा है, चाहें पिच को पढ़कर या किसी भी स्थिति से मैं उनके पास जाता हूं और पूछता हूं कि वो क्या सोचते हैं, अगर वो मेरी जगह होते तो कैसा करते. मुझे लोगों के विचारों के बारे में जानना पसंद है और फिर खेल की अपनी समझ के आधार पर मैं उसके अनुसार फैसले लेता हूं.'
CAPTAIN SHUBMAN GILL TALKS AHEAD OF THE ODI SERIES. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
- New Era Begins tomorrow. [IANS] pic.twitter.com/XBkr3HF9rN
उन्होंने आगे कहा, 'विराट भाई और रोहित भाई, दोनों के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. जब भी मुझे किसी चीज को लेकर डाउट होता है, मैं उनके पास जाता हूं, उनसे सुझाव लेता हूं, उनकी सलाह लेता हूं और वे मुझे कुछ भी बताने में कभी नहीं हिचकिचाते. देखिए, मुझे लगता है कि यही अनुभव की असली दौलत है.'
शुभमन गिल के पास है मौका
शुभमन गिल अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसे में उनके पास विराट कोहली वाला कारनामा करने का बेहतरीन मौका है. यदि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने में सफल होती है, तो गिल विराट कोहली के बाद महज दूसरे भारतीय कप्तान होंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें: 'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन
ये भी पढ़ें: 'जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं', सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया ऐसा बयान