/newsnation/media/media_files/2025/10/18/suryakumar-yadav-statment-on-mumbai-indians-2025-10-18-10-14-29.jpg)
suryakumar yadav statment on mumbai indians Photograph: (social media)
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव आईपीएल में पिछले लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. सूर्या एक कमाल के बल्लेबाज हैं और उन्होंने मुंबई की जीत में हमेशा योगदान दिया है. अब सूर्या ने मुंबई इंडियंस के कल्चर को लेकर बयान दिया है. बताया है कि वहां एक परिवार जैसा माहौल है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के कल्चर पर बात की है. उनका कहना है कि वहां परिवार जैसा माहौल है और फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी इतने काबिल हैं कि दुनिया के किसी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
सूर्या ने कहा, 'हम ड्रेसिंग रूम में, होटल में, ट्रेनिंग में या ड्रेसिंग रूम में एक परिवार की तरह महसूस करते हैं. सभी खिलाड़ी दुनिया की किसी भी टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हैं, लेकिन वहां एक अलग ही भावना है. आप उस टीम के साथ होने पर ही ऐसा महसूस कर सकते हैं. यह आपको बड़े मौकों के लिए तैयार करता है, जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं तो आपकी मदद करता है.'
Suryakumar Yadav about Big Stars staying in Mumbai Indians. [Express Sports]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
"We feel like a family in the dressing room, in the hotel, training or the dressing room. All the players are capable of leading any team in the world but there is some feeling over there. You can only… pic.twitter.com/XLG3WvVQNZ
सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में शानदार हैं आंकड़े
सूर्यकुमार यादव ने 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. फिर, 2013-13 में मुंबई का हिस्सा बने. मगर, फिर 2014 से 2017 तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला. मगर, फिर 2018 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने अपने पुराने खिलाड़ी को खरीद लिया और तब से वह अभी तक मुंबई का ही हिस्सा रहे हैं.
सूर्या ने आईपीएल में अब तक 166 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 148.66 की स्ट्राइक और 35.05 के औसत से 2900 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या बड़े शॉर्ट्स लगाने में माहिर हैं. उन्होंने 454 चौके और 168 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर टीम सेलेक्शन को लेकर आ गए हैं आमने-सामने, 3 अगल-अलग बयान से मची खलबली
ये भी पढ़ें: 'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन