'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग छिड़ी हुई है. बीते दिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए. इसमें अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत हो गई.

Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग छिड़ी हुई है. बीते दिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए. इसमें अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
it's a heinous crime Afghanistan players react to killing of 3 cricketers in Pakistani attack

'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन Photograph: (X)

Afghanistan: पाकिस्तान ने बीते 17 अक्टूबर को अफगानिस्तान में स्थित पक्तिका प्रांत के जिलों में एयर स्ट्राइक किया. इस हमले के दौरान अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की जान चली गई. जिनके नाम- कबीर, हारून और सिबगतुल्लाह है. ये तीनों पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए हुए थे. जब ये घटना हुई. इसपर अफगानिस्तान के कुछ स्टार क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें कहां है इंडिया

खिलाड़ियों का ऐसा रहा रिएक्शन

पाकिस्तान द्वारा हमले में मारे गए तीन अफगान क्रिकेटरों को लेकर अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 

"अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे. नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्रवाइयां मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इन अनमोल निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद, मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए".

वहीं ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 

"हम पक्तिका के अरगुन में हुए कायरतापूर्ण सैन्य हमले से बेहद दुखी हैं, जिसमें निर्दोष नागरिक और साथी क्रिकेटर शहीद हो गए. पाकिस्तानी सेना का यह क्रूर कृत्य हमारे लोगों, गौरव और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन यह अफगानिस्तान के जज्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा".

तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक्स पर पोस्ट किया,

"इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य और अक्षम्य अपराध है. सर्वशक्तिमान अल्लाह शहीदों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे, अपराधियों को अपमानित करे और उन्हें अपने प्रकोप का भागी बनाए. खिलाड़ियों और नागरिकों की हत्या सम्मान नहीं है, यह सबसे बड़ा अपमान है".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने वीमेंस वर्ल्ड कप में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेटों से दर्ज की अपनी चौथी जीत

Pakistan attack pakistan Afghanistan pakistan war Afghanistan players killed Afghanistan cricketers afghanistan
Advertisment