/newsnation/media/media_files/2025/10/18/icc-womens-world-cup-2025-10-18-08-50-42.jpg)
ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें कहां है इंडिया Photograph: (X)
ICC Women's World Cup: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक कुल 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं. मैच नंबर-18 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टक्कर देखने को मिली.
कोलंबो में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 10 विकेटों से श्रीलंकाई टीम को पटखनी दे दी. जीत के साथ अब साउथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर जा पहुंची है. आइए जानें इंडिया वूमेन कहां पर है.
साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर पहुंची
साउथ अफ्रीका आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 10 विकेटों से जीत लिया. ये उनकी चौथी जीत है. उनके अब कुल 8 अंक हो गए हैं.
इस मैच से पहले वह इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर थी. वहीं जीत की बदौलत उन्होंने इंग्लैंड वूमेन को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया. उनसे आगे अब केवल ऑस्ट्रेलिया है. जिनके 9 पॉइंट्स हैं. साथ ही वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने वीमेंस वर्ल्ड कप में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेटों से दर्ज की अपनी चौथी जीत
इंडिया वूमेन पॉइंट्स टेबल में यहां
इंडिया वूमेन के टूर्नामेंट में कुल 4 अंक हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है. वह चार मैचों में दो जीतने में कामयाब रही. हालांकि आखिरी दो मैचों में हार से उनके आत्मविश्वास को चोट पहुंची होगी. इंग्लैंड के विरुद्ध 19 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में वह दोबारा जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी. सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच उनके लिए काफी अहम रहेगा.
मैच नंबर-19 में इन दो टीमों की टक्कर
मैच नंबर-19 के तहत पाकिस्तान वूमेन का सामना न्यूजीलैंड वूमेन से होने वाला है. कोलंबो में ही इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इन दोनों टीमों को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
South Africa cruise through against Sri Lanka in a rain-shortened clash in Colombo 💪#CWC25#SAvSL 📝: https://t.co/KVKNPwmwuNpic.twitter.com/AnnCQ4U6jP
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 17, 2025
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर टीम सेलेक्शन को लेकर आ गए हैं आमने-सामने, 3 अगल-अलग बयान से मची खलबली