/newsnation/media/media_files/2025/10/17/mohammed-shami-ajit-agarkar-2025-10-17-21-17-08.jpg)
Mohammed Shami Ajit Agarkar Photograph: (Social Media)
Mohammed Shami-Ajit Agarkar: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तो हुई, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली. अब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और मोहम्मद शमी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. टीम ऐलान के बाद से दोनों एक दूसरे पर सवाल उठा चुके हैं. इसकी शुरुआत हुई थी. 25 सितंबर से जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था.
अजीत अगरकर ने शमी पर दिया था बयान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हो रहा था, तब अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें अधिक मैच खेलने की जरूरत है. चीफ सेलेक्टर के इस बयान से ऐसा लगा था कि शमी फिट नहीं हैं.
मोहम्मद शमी ने किया था अगरकर पर पलटवार
अजीत अगरकर के इस बयान के बाद 14 अक्तूबर को मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया था. शमी ने कहा थी कि वो पूरी तरह से फिट हैं और सभी फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं.शमी ने यह भी कहा था कि उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनजमेंट ने कोई बात नहीं की थी. शमी ने साफ किया था कि वो रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं, तो 50 ओवर का खेल खेलने के लिए भी फिट हैं.
अगरकर ने शमी को लेकर कही ये बात
शमी के इस बयान पर अजीत अगरकर का रिएक्शन सामने आया है. हाल में अगरकर ने एक कार्यक्रम में कहा है कि अगर वो फिट होते तो टीम में होते. 'अगर वह मुझसे ऐसा कहते हैं, तो मैं शायद इसका जवाब दूंगा. मुझे ठीक से पता नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा. अगर मैं यह पढ़ूं, तो शायद उन्हे फोन कर दूं, लेकिन मेरा फोन सभी प्लेयर्स के लिए हमेशा चालू रहता है. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे कई बार बात हुई है.
यह भी पढ़ें: SL W vs SA W: गेंद लगने से बुरी तरह से घायल हुई श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया बाहर, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है टीम इंडिया के नए कप्तान का रिकॉर्ड