/newsnation/media/media_files/2025/10/17/vishmi-gunaratne-injury-2025-10-17-19-50-31.jpg)
Vishmi Gunaratne Injury Photograph: (Social Media)
SL W vs SA W: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बारिश की वजह से 12 ओवरों के बाद खेल रूक गया. वहीं मैच के दौरान श्रीलंका की ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणारत्ने खतरनाक थ्रो लगने से बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर ले जाया गया.
घुटने में बॉल लगते ही मैदान पर लेट गईं विशमी
श्रीलंका पारी की चौथा का ओवर साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मरिजाने केप्प डालने आईं. इस ओवर की चौथी गेंद पर विशमी गुणारत्ने ने आगे बढ़कर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और एक रन लेने का प्रयास किया. इसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रही फील्डर ने उन्हें रन आउट करने के लिए थ्रो किया, लेकिन गेंद विकेट की जगह सीधे विशमी के घुटने पर जाकर लगा. जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया गया. विशमी उस समय 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रही थीं.
विशमी गुणारत्ने की चोट पर श्रीलंका क्रिकेट ने दिया बड़ा अपडेट
विशमी गुणारत्ने की पर श्रीलंका क्रिकेट ने भी अपडेट दिया. सोशल मीडिया पर श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि विशमी एक रन लेने के प्रयास कर रही थी, तभी गेंद उनकी बाएं घुटने पर लगी और वो चोटिल हो गईं. हालांकि उनके गंभीर चोट नहीं आई है. विशमी गुणारत्ने अब मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच बारिश की वजह से रद्द गो गया है. श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी 2 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका ने 4 मैच खेलते हुए 3 में जीत हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नहीं, विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा ODI शतक
यह भी पढ़ें: 'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान