'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे की कप्तानी छीन ली गई. अब वो खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें लेकर भारत के पूर्व कोच ने बयान दिया है.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे की कप्तानी छीन ली गई. अब वो खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें लेकर भारत के पूर्व कोच ने बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
His style of play won't change says former India coach about Rohit Sharma

'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान Photograph: (X)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि इस बार वह कप्तान का भूमिका में नहीं दिखेंगे. आखिरी बार जब वह ओडीआई खेले थे, तब उनके पास टीम इंडिया की कप्तानी थी. जोकि हाल ही में उनसे छीन ली गई. उनके स्थान पर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी गई. इसपर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisment

रोहित शर्मा को लेकर बोले अभिषेक नायर

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक कार्यक्रम में अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा की कप्तानी जाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हिटमैन कैप्टन रहें या न रहें, उनके खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा.

नायर का कहना था कि जैसा रोहित पहले टीम के लिए खेलते थे, वैसे ही खेलते रहेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने अपने बयान में कहा, "चाहे वो कप्तान हों या न हों, इससे इस टीम और अपने साथियों के लिए उनके खेलने का तरीका कभी नहीं बदलेगा.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, खेली शानदार पारी

शुभमन गिल ने कैप्टन के तौर पर किया रिप्लेस

बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम की भी कैप्टेंसी सौंप दी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह 2027 विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे. उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया. जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताया.

इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को फाइनल में भी लेकर गए. उनकी कप्तानी में तीन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत केवल एक ही मैच हारा. ऐसे में शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है हिटमैन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ कुल 46 मुकाबले खेले हैं. जिसमें चार दफा नॉट आउट रहते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 57.30 के औसत से 2407 रन बनाए हैं. इसमें 8 शतक व 9 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 है. रोहित ने ये रन 96 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने हर्षित राणा का किया मार्गदर्शन, नेट्स में एक साथ करते दिखे प्रैक्टिस, तस्वीरें आईं सामने

Abhishek Nayar Statement Abhishek Nayar on Rohit Sharma Abhishek Nayar Team India rohit sharma update rohit sharma news Rohit Sharma
Advertisment