/newsnation/media/media_files/2025/10/17/virat-kohli-2025-10-17-11-49-57.jpg)
विराट कोहली ने हर्षित राणा का किया मार्गदर्शन, नेट्स में एक साथ करते दिखे प्रैक्टिस, तस्वीरें आईं सामने Photograph: (X)
Virat Kohli: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. 16 अक्टूबर को तड़के सुबह पर्थ पहुंचने के बाद भी खिलाड़ी अभ्यास के लिए आए. वहीं दूसरे दिन भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लगातार तस्वीरें व वीडियो सामने आ रही है. उनकी लोकप्रियता इसका सबसे बड़ा कारण है. हाल ही में एक फोटो वायरल हुई. जिसमें कोहली टीम के युवा खिलाड़ी और दिल्ली के ही हर्षित राणा के साथ प्रैक्टिस के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए दिखे.
कोहली ने हर्षित राणा को दिया गुरुमंत्र
ऑस्ट्रेलिया सीरीज टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका है. मैच खेलने से मिलने वाले अनुभव के साथ-साथ टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मार्गदर्शन भी उनके काफी काम आएगा. भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस अवसर का पूरा लाभ उठा रहे हैं.
उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह विराट के साथ नजर आ रहे हैं. ये फोटोज प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी हुई है. इनमें कोहली हर्षित के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है वह यंग क्रिकेटर के साथ टिप्स साझा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'फेक न्यूज फैलने से हैरान नहीं', विराट कोहली ने भाई को नहीं दिया गुरुग्राम वाला बंगला? विकास कोहली ने किया पोस्ट
युवा गेंदबाज पर रहेगा काफी दबाव
बीसीसीआई ने जब ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, तो उसमें हर्षित राणा का नाम देखकर काफी हैरानी हुई थी. सेलेक्टर्स ने अनुभवी मोहम्मद शमी की जगह 23 वर्षीय युवा को प्राथमिकता दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार हर्षित की ट्रोलिंग हो रही थी.
ये तक कहा जा रहा था कि हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी होने की वजह से उनका चयन हुआ. ऐसे में 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्रृंखला में हर्षित राणा पर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा. दिल्ली के खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 5 एकदिवसीय खेले हैं. जिसमें उनके नाम 10 विकेट दर्ज है.
यहां देख सकते हैं तस्वीरें
Virat Kohli & Harshit Rana in the Practice session. ♥️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 17, 2025
- King Kohli giving some advice to him! pic.twitter.com/LpX1wCQsLM
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का ऑटोग्राफ पाकर खुशी से उछल पड़ा नन्हा फैन, दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल