/newsnation/media/media_files/2025/10/17/virat-kohli-2025-10-17-09-00-34.jpg)
विराट कोहली का ऑटोग्राफ पाकर खुशी से उछल पड़ा नन्हा फैन, दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Virat Kohli: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है. आगामी श्रृंखला को लेकर विराट ने बीते 16 अक्टूबर को नेट्स में जमकर पसीना बहाया.
इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए. एक नन्हा फैन उनसे ऑटोग्राफ मिलने के बाद उछलता-कूदता व गुलाटियां मारता हुआ नजर आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
विराट कोहली का वायरल वीडियो
विराट कोहली के ऊपर अगले कुछ दिनों तक सबकी नजरें रहने वाली हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बैटर लंबे समय बाद मैदान पर उतरने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उनका जलवा देखने को मिलेगा. विराट आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेले थे. अब फैंस को कई महीनों के बाद कोहली की बल्लेबाजी का आनंद लेने का मौका मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे कोहली जहां भी जा रहे हैं, कैमरा उनका पीछा कर रहा है. बीते गुरुवार भारतीय खिलाड़ी पर्थ में प्रैक्टिस कर रहे थे. अभ्यास सत्र के दौरान कई सारे फैंस उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए मैदान के बाहर खड़े थे. विराट कोहली ने भी उन्हें निराश नहीं किया. अपनी प्रैक्टिस समाप्त करने के बाद उन्होंने एक-एक करके हर एक प्रशंसक को ऑटोग्राफ दिया.
इस दौरान वहां एक नन्हा फैन भी पहुंचा हुआ था. जिसके हाथ में इंडिया की कैप थी. उसपर विराट कोहली ने अपना ऑटोग्राफ दिया. ये उस बच्चे के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं था. इसे पाकर वह खुशी से फूले नहीं समा रहा था.
'सुपरविराट' नाम के हैंडल ने एक्स पर ये वीडियो अपलोड किया. जिसमें वह बच्चा ऑटोग्राफ मिलने के बाद खुशी से दौड़ने-भागने व उछलने-कूदने लगा. इतना ही नहीं, वह मैदान पर गुलाटियां मारता हुआ भी दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: ICC Women's world Cup: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को पछाड़ टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
रविवार को खेलने उतरेंगे
रविवार, 19 अक्टूबर के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे खेलने उतरेंगे. विराट कोहली के इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए भारतीय बल्लेबाज नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम को उनसे बड़ी पारियों की दरकार रहेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The happiness of a Kid after getting Virat Kohli's autograph 🥹❤️pic.twitter.com/e5dhcAPVw8
— Suprvirat (@Mostlykohli) October 16, 2025
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 10 विकेटों से रौंदा, दर्ज की चौथी जीत