/newsnation/media/media_files/2025/10/17/aus-w-vs-ban-w-2025-10-17-08-13-29.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 10 विकेटों से रौंदा, दर्ज की चौथी जीत Photograph: (X)
AUS-W vs BAN-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 16 अक्टूबर को मैच नंबर-17 खेला गया. विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने धमाकेदार जीत दर्ज की. कंगारुओं ने 10 विकेटों से बांग्लादेशी टीम को रौंद दिया. जीत की हीरो स्पिनर अलाना किंग रहीं. जिन्होंने घातक गेंदबाजी की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को रौंदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी इस टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से सोभना मोस्तरे ने 80 गेंदों का सामना करके 66 रन ठोके. रुबया हैदर ने भी 44 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अलाना किंग ने 10 ओवर के अपने स्पेल में केवल 18 रन देकर 2 विकेट झटके.
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैप्टन एलिसी हीली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. विकेटकीपर बैटर ने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक ठोका. हीली ने 77 गेंदों पर 113 रन ठोके. उनकी पारी में 20 चौके शामिल रहे.
वहीं दूसरे छोर पर मौजूद ओपनर फीबी लीचफिल्ड ने 72 गेंदों का सामना करके 84 रन बनाए. इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 24.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की जीत से Team India के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल की राह, जानें अब कैसा है समीकरण
सेमीफाइनल के करीब पहुंची
बांग्लादेश के खिलाफ जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब आ गई है. ये उनकी टूर्नामेंट में चौथी जीत है. उनका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 अंक हैं. वह इंग्लैंड को पीछे छोड़ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. उनका अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Another World Cup hundred for Alyssa Healy has powered Australia to a crushing win over Bangladesh #AUSvBAN
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2025
Catch up on the overnight #CWC25 action: https://t.co/Q7FTgiRyoDpic.twitter.com/0An1vsmR1Y
ये भी पढ़ें: "इतना आसान नहीं होने वाला", 7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित-विराट को शेन वॉटसन ने चेताया