ऑस्ट्रेलिया की जीत से Team India के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल की राह, जानें अब कैसा है समीकरण

Womens ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गए है. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण कैसा है.

Womens ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गए है. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण कैसा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Womens ODI World Cup 2025

Team India Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Womens ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है. अब टूर्नामेंट में खेल रही 7 टीमों में से सिर्फ 3 टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी. महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के अलावा भारत मौजूद है, तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल का समीकरण कैसा है. 

Advertisment

प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम इस वक्त वर्ल्ड कप 2025 के प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. टीम इंडिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को अभी भी 3 मुकाबले खेलने बाकी है. भारत का अब आगे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से सामना होगा. 

टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण

टीम इंडिया अब अपने बचे तीनों मैच जीत जाती है, तो वो 10 अंकों के साथ आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. उसे किसी और टीम पर निर्भर नहीं रहना होगा, लेकिन अगर भारतीय टीम अगले 3 में से 2 मैच जीतती है, तो उसके 8 अंक हो जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम को उसे सुनिश्चित करना होगा कि कोई दूसरी टीम भी 8 अंकों तक पहुंचे तो उसका नेट रन रेट बेहतर रहे. इस वक्त टीम इंडिया की नेट रन रेट +0.682 है. जबकि टेबल में उससे नीचे मौजूद सभी टीमों का नेट रन रेट नेगेटिव है. ऐसे में भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट बेहतर रखना होगा.

भारत को बचे मैचों में करना होगा कमाल

वहीं भारत अगले बचे 3 में से सिर्फ एक मैच जीतता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में वो नेट रन रेट बेहतर रखने के साथ दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा, जो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम नहीं चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  PCB चीफ मोहसिन नकवी पर भारतीय खिलाड़ी ने कसा तंज, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  Salman Ali Agha: क्या सलमान अली आगा के हाथ से जाएगी पाकिस्तान की कप्तानी? इस प्लेयर को मिल सकती है कमान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: पहले वनडे मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, जानिए किन-किन को मिली जगह

Team India Womens ODI World Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment