PCB चीफ मोहसिन नकवी पर भारतीय खिलाड़ी ने कसा तंज, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर कह दी बड़ी बात

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: PCB और ACC के चीफ मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी को अपने लेकर चले गए थे. अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया है.

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: PCB और ACC के चीफ मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी को अपने लेकर चले गए थे. अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Varun Chakravarthy on Moshin Naqvi

Varun Chakravarthy on Moshin Naqvi Photograph: (Social Media)

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: भारतीय टीम ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. 2 सप्ताह से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी नहीं मिला है. दरअसल खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए थे. अब भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने बातों-बातों में नकवी पर तंज कस दिया है.

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी पर तंज

वरुण चक्रवर्ती ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा ट्रॉफी उठाना बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता था. इससे यह तथ्य नहीं बदल जाता कि भारतीय टीम एशियाई चैंपियन बनी है. वरुण ने आगे कहा, "मैं जानता था कि हम सारे मुकाबले जीतने वाले हैं. हम दुनिया की नंबर-1 टीम हैं. ट्रॉफी को हमसे दूर ले जाया जा सकता है, लेकिन हम ही चैंपियन हैं."

'मुझे यकीन था कि हम ही जितेंगे'

एशिया कप 2025 में भारत ने एक बार नही बल्कि 3 बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दिया. वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल से पहले के प्लानों को याद करते हुए कहा, "मैं जानता था कि हम ही जीतेंगे, क्योंकि जैसे ही हमने उन्हें टूर्नामेंट में दूसरी बार हराया, मैं जान चुका था कि फाइनल में भी हमारी भिड़ंत होगी. हम जीतने वाले थे." वरुण चक्रवर्ती ने ट्रॉफी के साथ सोते हुए तस्वीर खिंचवाने के सपने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कॉफी कप के साथ एशिया कप ट्रॉफी जैसा फील लेकर तस्वीर खिंचवाई थी.

बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 में पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिक्सत दिया. किसी एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं.

यह भी पढ़ें:  Salman Ali Agha: क्या सलमान अली आगा के हाथ से जाएगी पाकिस्तान की कप्तानी? इस प्लेयर को मिल सकती है कमान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: पहले वनडे मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, जानिए किन-किन को मिली जगह

यह भी पढ़ें:  क्या वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में है विराट कोहली? BCCI सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

Mohsin Naqvi Varun Chakravarthy Asia Cup Trophy cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment