/newsnation/media/media_files/2025/10/16/bcci-officals-on-virat-kohli-future-in-world-cup-2027-2025-10-16-17-10-18.jpg)
क्या वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में है विराट कोहली? BCCI सूत्र ने किया बड़ा खुलासा Photograph: (Source - Google/Internet)
Virat Kohli World Cup 2027: 19 अक्टूबर को विराट कोहली एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं. इसी सीरीज से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी भी शुरू होने वाली है. लेकिन तब तक विराट भारतीय टीम में टिक पाएंगे या नहीं? यही सबसे बड़ा सवाल है. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने टेस्ट से अचानक संन्यास ले लिया. इससे फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ी रहती है. इसी बीच बीसीसीआई अधिकारी की ओर से एक बयान आया है जो विराट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है.
बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बयान
36 वर्षीय विराट कोहली का लक्ष्य अब सिर्फ वर्ल्ड कप 2027 खेलना ही है. लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन होने में अभी लगभग 2 साल का समय शेष है. ऐसे में सवाल यही है कि आखिर तब तक विराट टीम इंडिया में बने रहेंगे या नहीं.
इस दौरान एक बीसीसीआई अधिकारी ने इशारा दिया है कि पूर्व कप्तान का अगला विश्वकप खेलना लगभग तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2027 में विराट कोहली को लेकर प्लानिंग की जा रही है और वह काफी हद तक सिलेक्शन के दायरे में हैं.
वनडे वर्ल्डकप में विराट का प्रदर्शन
साल 2008 में वनडे पदार्पण करने वाले विराट कोहली ने अबतक अपने करियर में 4 वर्ल्ड कप खेले हैं. 2011 में उन्होंने 9 मुकाबलों में 282 रन बनाए थे. 2015 में उनके बल्ले से 8 पारियों में 305 रन निकले. इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप 2019 में कोहली ने 9 पारियों में 443 रन बनाए. वर्ल्ड कप 2023 उनके लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा, भारत में हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 पारियों में 95 की औसत के साथ 765 रन बनाए थे.
3 वनडे में दिखाना होगा दम
अब विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दम दिखाना होगा. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 29 वनडे पारियों में 51 की आउस्त और 89 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 23 और 25 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान रॉयल्स से पंजाब किंग्स में शामिल हो सकता है ये दिग्गज, IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें - महिला विश्व कप के दौरान ICC ने स्मृति मंधाना को दिया स्पेशल अवॉर्ड, रेस में शामिल थी पाकिस्तानी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 घोषित, इन धुरंधरों को मिला मौका