/newsnation/media/media_files/2025/10/16/sairaj-bahutule-set-to-join-punjab-kings-ahead-of-ipl-2026-2025-10-16-16-23-16.jpg)
राजस्थान रॉयल्स से पंजाब किंग्स में शामिल होने वाला है ये दिग्गज, IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट Photograph: (Source - Google/Internet)
IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत होने में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का समय शेष है. लेकिन फ्रेंचाईजियों की ओर से अगले सीजन की तैयारी शुरू की जा चुकी है. लखनऊ सुपर जाइनट्स ने न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को रणनीति सलाहकार के रूप में जोड़ लिया है. इसी बीच खबर आई है कि राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक दिग्गज की पंजाब किंग्स में एंट्री होने की संभावना है.
ये दिग्गज हो सकता है पंजाब किंग्स में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में एंट्री कर सकते हैं. उन्हें स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका दी जा सकती है. हाल ही में पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने फ्रेंचाईजी के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऐसे में अब साईराज को उनकी जगह भरने के लिए शामिल किया जा सकता है. बहुतुले ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं.
पंजाब किंग्स के लिए बहुतुले ने शुरू किया काम
IANS के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार साईराज बहुतुले ने आईपीएल 2026 की तैयारी के लिए पंजाब किंग्स के लिए काम करना भी शुरू कर दिया है. एक सूत्र ने बताया कि पूर्व स्पिनर ने दिसंबर में होने वाले ऑक्शन के लिए स्काउटिंग करना शुरू कर दिया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 11 साल के बाद फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स ने किए बदलाव
इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में 9वें स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हेडकोच राहुल द्रविड़ समेत दिशांत याग्निक और साईराज बहुतुले को बाहर कर दिया है. खबर है कि श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा एक बार फिर हेडकोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. फिलहाल वह फ्रेंचाईजी के लिए क्रिकेट निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा ने कुलदीप यादव को पछाड़ा, अपने नाम किया ICC का ये खास अवॉर्ड
यह भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा
यह भी पढ़ें - "मैंने तुम्हें बुलाया ही नहीं", पपराजी से घिरने पर जसप्रीत बुमराह हुए नाराज, वीडियो हुआ वायरल