राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा

वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना देखने वाले रोहित को 3 वनडे मैच में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाना होगा. इसके अलावा उन्हें राहुल द्रविड़ के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी खुद को बचाना होगा.

वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना देखने वाले रोहित को 3 वनडे मैच में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाना होगा. इसके अलावा उन्हें राहुल द्रविड़ के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी खुद को बचाना होगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों मैचों में देनी होगी अग्निपरीक्षा

राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों मैचों में देनी होगी अग्निपरीक्षा Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा अग्निपरीक्षा साबित होने वाला है. 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना देखने वाले रोहित को 3 वनडे मैच में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाना होगा. इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी खुद को बचाना होगा. 

Advertisment

रोहित शर्मा को इस रिकॉर्ड से बचना होगा 

दरअसल, राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसतब से 928 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान द्रविड़ 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. यानि अगर अब आगामी 3 वनडे मुकाबलों में एक बार भी शून्य पर पवेलियन लौटे तो राहुल द्रविड़ के 4 शून्य बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड शानदार 

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करना बेहद पसंद हैं. बेशक वह 30 पारियों में 3 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. लेकिन उन्होंने 53 की औसत के साथ 1328 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू करने के लिए रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया से अच्छी जगह और विरोधी टीम नहीं हो सकती है. 

19 अक्टूबर से सीरीज शुरू 

इसके साथ ही आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में होगा फिर तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. आज यानि 16 अक्टूबर को रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल समेत भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें - संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के पास है महारिकॉर्ड बनाने का मौका, बस करना होगा ये एक काम

यह भी पढ़ें - IPL की चमक पड़ गई फीकी? BCCI को 2 साल में हुआ 16,400 करोड़ का नुकसान, जानिए क्या है वजह

rohit sharma news in hindi rohit sharma news hindi rohit sharma news cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi rohit sharma records Rohit Sharma
Advertisment