/newsnation/media/media_files/2025/10/16/rohit-sharma-can-become-third-indian-to-complete-50-international-century-2025-10-16-10-05-29.jpg)
rohit sharma can become third indian to complete 50 international century Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Rohit Sharma: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जिसका पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महारिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है. मगर, इसके लिए रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक बनाने की जरूरत है.
रोहित शर्मा के पास है रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए 50 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 100 शतक लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 82 शतक लगाए हैं. सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:-
सचिन तेंदुलकर - 100
विराट कोहली - 82
रोहित शर्मा - 49
रोहित टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में एक्शन में दिखेंगे. वहीं, आपको बता दें कि रोहित ने पिछला इंटरनेशनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही खेला था.
रोहित के इंटरनेशनल रिकॉर्ड हैं शानदार
रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था, तब से अब तक उन्होंने भारत के लिए 499 मुकाबले मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.18 के औसत से 19700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 108 अर्धशतक निकले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 57.31 के औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 2407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रोहित ने 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 53 के औसत और 90.59 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित 3 बार डक पर आउट हुए और ये तीनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की फ्लाइट हुई 3 घंटे लेट, सुबह 4 बजे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ी, तस्वीरें आईं सामने
ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर