/newsnation/media/media_files/2025/10/16/team-india-2025-10-16-08-20-34.jpg)
टीम इंडिया की फ्लाइट हुई 3 घंटे लेट, सुबह 4 बजे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ी, तस्वीरें आईं सामने Photograph: (X)
Team India: इंडियन क्रिकेट टीम बीते 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई. वहां उन्हें व्हाइट बॉल सीरीज में हिस्सा लेना है. जिसका आगाज रविवार 19 अक्टूबर से होगा. भारतीय टीम गुरुवार 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची.
सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियोज सामने आए हैं. जिसमें टीम इंडिया के प्लेयर्स बस से उतरकर होटल में जाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनका ये सफर आसान नहीं रहा.
3 घंटे देर से ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रख दिया है. हालांकि दिल्ली से पर्थ के उनके सफर में तीन घंटे की देरी हुई. भारतीय टीम की फ्लाइट 3 घंटे लेट हो गई. पहले यह देर रात करीब 1 बजे पहुंचने वाली थी. मगर देरी के चलते सुबह 4 बजे पहुंची.
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं. इनमें भारतीय टीम के तमाम सदस्य टीम बस से उतर रहे हैं. इसके बाद वो सभी होटल में चले गए. इन वीडियोज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर आदि नजर आए.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंची इंग्लैंड, जानें कहां है भारत
एक दिन आराम के बाद करेंगे प्रैक्टिस
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार को आराम करेंगे. फिर अगले दो दिन 17 और 18 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में आयोजित किया जाएगा. पहली बार भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में खेलते हुए दिखने वाले हैं. उनके लिए बड़ा चैलेंज रहने वाला है. साथ ही फैंस काफी समय बाद रोहित शर्मा व विराट कोहली को एक साथ खेलते हुए देख पाएंगे.
शुभमन ने कोहली के साथ खिंचवाई फोटो
टीम इंडिया के नए नवेले कैप्टन शुभमन गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उनके साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर गिल ने कोहली के साथ फ्लाइट में खिंचवाई. जो काफी वायरल हो रही है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
FIRST PICTURES: Of Team India 🇮🇳 arriving in Perth in the early hours of this morning. #AUSvINDpic.twitter.com/q7sAsH5zFc
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) October 16, 2025
Virat Kohli with Shubman Gill 👑 🫅🏻 pic.twitter.com/IZOxtYOOQk
— Team India 🇮🇳 (@FCteamINDIA) October 15, 2025
ये भी पढ़ें: वीमेंस वर्ल्ड कप में आखिरकार खुला पाकिस्तान का खाता, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द