/newsnation/media/media_files/2025/10/16/eng-w-vs-pak-w-2025-10-16-07-20-30.jpg)
वीमेंस वर्ल्ड कप में आखिरकार खुला पाकिस्तान का खाता, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द Photograph: (X)
ENG-W vs PAK-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच नंबर-16 आयोजित किया गया. कोलंबो में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. निर्धारित समय में वर्षा के न रुकने के चलते अंपायर और मैच रेफरी ने इसे रद्द करार दिया. जिसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटे. इसी के साथ पाकिस्तान टीम का इस विश्व कप में खाता खुल गया है.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच हुआ रद्द
इस धमाकेदार मुकाबले में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा. कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की बैटिंग काफी निराशाजनक रही. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनके खिलाफ कहर बरपा दिया. एक समय इंग्लिश टीम का स्कोर 6 विकेट पर 57 रन था. वहीं 31 ओवर बाद जब बारिश ने दस्तक दी, तब इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे.
जिसके बाद दोबारा उनकी पारी शुरू नहीं हो सकी. डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 31 ओवरों में 113 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान वूमेन ने 6.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 31 रन बना लिए थे, तभी वर्षा होने लगी. निर्धारित समय में बारिश नहीं रुकी. अंपायर और मैच रेफरी ने इसे रद्द घोषित किया.
इंग्लैंड की बैटिंग की बात करें तो निचले क्रम की बैटर चार्ली डीन ने सबसे अधिक 33 रनों की पारी खेली. वहीं टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. पाकिस्तान की बॉलिंग पर नजर डालें तो कप्तान फातिमा सना ने 6 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित और विराट की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में बना सकती है बड़ा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका
पाकिस्तान वूमेन का खुला खाता
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के चलते पाकिस्तान का फायदा हुआ. आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में आखिरकार उनका खाता खुला. इस टीम को एक अंक मिले. इससे पहले वह अपने तीनों मैच हार चुकी थी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Rain plays spoilsport as #ENGvPAK is called off in Colombo.#CWC25 | 📝: https://t.co/LOn9cRMwI7pic.twitter.com/gZOTnYFghB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 15, 2025
ये भी पढ़ें: Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत के इस शहर को मिल सकती है मेजबानी