Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत के इस शहर को मिल सकती है मेजबानी

Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के ऑक्शन में शामिल होने के लिए भारत को मंजूरी मिल गई है. वहीं मेजबानी के लिए अहमादाबाद के नाम पर प्रस्ताव रखा गया है.

Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के ऑक्शन में शामिल होने के लिए भारत को मंजूरी मिल गई है. वहीं मेजबानी के लिए अहमादाबाद के नाम पर प्रस्ताव रखा गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Commonwealth Games 2030

Commonwealth Games 2030 Photograph: (Social Media)

Commonwealth Games 2030 In India: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल कॉमनवेल्थ एसोसिएशन ने ऑक्शन में शामिल होने के लिए भारत के नाम पर मुहर लगा दी है. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के प्रस्तावित मेजबान के रूप में अहमदाबाद के नाम की सिफारिश की है. इसको लेकर आखिरी फैसला 26 नवंबर को जेनरल बॉडी मीटिंग में लिया जाएगा. 

Advertisment

अहमादाबाद कर सकता है कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने आज 15 अक्टूबर को इस बात की जानकारी दी कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए अहमदाबाद की नाम की रिफारिश की गई है. अब अहमदाबाद को मेजबानी मिलेगी या नहीं, इसका आखिरी फैसला 26 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल एसेंबली की मीटिंग में लिया जाएगा. 

कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

वहीं भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि राष्ट्रमंडल संघ द्वारा अहमदाबाद में 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दिए जाने पर भारत के प्रत्येक नागरिक को हार्दिक बधाई.

अहमदाबाद के साथ नाइजीरिया भी रेस में शामिल

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड भारत के अलावा अफ्रीका के नाइजीरिया में भी इस खेल का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे का कहना है कि 'हम भारत और नाइजीरिया दोनों की सोच और प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स मेजबानी करने के लिए दोनों के ही प्रस्ताव काफी बेहतर और प्रेरणादायक हैं. इसे लेकर आखिरी फैसला ग्लासगो में जनरल एसेंबली में लिया जाएगा'.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा

sports news in hindi Commonwealth Games 2030 Commonwealth Games 2030 India
Advertisment