/newsnation/media/media_files/2025/10/15/noman-ali-ravindra-jadeja-2025-10-15-17-09-08.jpg)
PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा Photograph: (Source - Google/Internet)
PAK vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच आज यानि 15 अक्टूबर को नतीजे तक पहुंचा. पाक टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली अफ्रीकी टीम को 93 रन से मात दे दी. इस जीत में 39 वर्षीय स्पिनर नोमान अली ने बड़ी भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने एक खास मामले में टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा को भी पीछे छोड़ दिया है.
नोमान अली का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, नोमान अली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन की बराबरी कर ली है. नेथन ने 53 मैचों में 3 बार 10 विकेट हॉल लिया है जबकि नोमान ने सिर्फ 18 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है.
वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा WTC के इतिहास में अबतक 2 बार ही एक टेस्ट में 10 विकेट ले पाए हैं. उनके साथ एजाज पटेल भी हैं, उन्होंने 15 मैचों में 2 बार 10 विकेट लिए हैं तो पाकिस्तान के साजिद खान ने 11 मैचों में इतनी ही बार 10 विकेट हॉल हासिल किया है.
WTC में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (दोनों पारी मिलाकर)
- 3 - नेथन लायन (53 मैच)
- 3 - नोमान अली (18 मैच)
- 2 - रवींद्र जडेजा (46 मैच)
- 2 - एजाज पटेल (15 मैच)
- 2 - साजिद खान (11 मैच)
लाहौर में नोमान का कारनामा
नोमान अली ने पहली पारी में 35 ओवर गेंदबाजी करते हुए 112 रन खर्च किए और 6 विकेट झटके. इसमें सबसे महत्वपपूर्ण विकेट टॉनी डि जॉर्जि का था, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 171 गेंदों में 104 रन बनाए थे. दूसरी पारी में 39 वर्षीय नोमान ने 28 ओवर की गेंदबाजी में 79 रन देकर 4 बल्लेबाजों को चलता किया. इस लिहाज से उन्होंने लाहौर टेस्ट में 10 विकेट पूरे किए.
93 रन से जीता पाकिस्तान
अंत में बात करें मैच की तो, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 269 रन ही बना सकी. 109 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने वाली पाक टीम 167 रन ही बना पाई. लिहाजा अफ्रीका को 277 का लक्ष्य मिला, इसका पीछा करते हुए सिर्फ 183 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें - "आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल, सिलेक्शन पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें - ICC Test Rankings: यशस्वी-कुलदीप की छलांग, जडेजा का दबदबा बरकरार, जानिए ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग का हाल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS ODI Series: इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं लगाया ऑस्ट्रेलिया में ODI शतक, एक के नाम 10 हजार से ज्यादा रन