"आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल, सिलेक्शन पर उठाए सवाल

स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर सवाल उठा दिए हैं. साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल को इग्नोर करने पर सीधे तौर से चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर सवाल उठा दिए हैं. साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल को इग्नोर करने पर सीधे तौर से चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल

"आखिर उसका रोल क्या था", आर अश्विन ने इस खिलाड़ी के चयन पर काटा बवाल, सिलेक्शन पर पूछे तीखे सवाल Photograph: (Source - Google/Internet)

R Ashwin Controversial Statement: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ भी कर दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर सवाल उठा दिए हैं. साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल को इग्नोर करने पर सीधे तौर से चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

Advertisment

आर अश्विन ने उठाए सवाल 

टीम इंडिया के सदस्य रह चुके रविचन्द्रन अश्विन ने भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर रेड्डी से गेंदबाजी नहीं करवानी थी तो मुख्य-11 में क्यों रखा गया. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा, 

"रेड्डी को इस सीरीज में गेंदबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले. ऐसे में उनके चयन पर सवाल उठाना बनता है. उन्हें केवल बल्लेबाजी में गहराई के लिए जोड़ा गया था ऐसे में उनकी जगह किसी बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता था" 

अक्षर के बचाव में उतरे 

नीतीश कुमार रेड्डी को सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए. ऐसे में उनकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए आर अश्विन ने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का हकदार बताया. उन्होंने कहा, 

"अगर नीतीश रेड्डी बल्लेबाज की भूमिका से खेल रहे थे तो अक्षर पटेल के अंदर क्या कमी है. स्पिन के खिलाफ अक्षर का डिफेंस कमाल का है, वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. इस भूमिका में वह रेड्डी से ज्यादा कारगर साबित हो सकते थे". 

क्या रहा था सीरीज का नतीजा 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दोनों ही टेस्ट मैच में एकतरफा मात दी. अहमदाबाद  के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की. फिर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 विकेट से धूल चटाई. 

यह भी पढ़ें - ICC Test Rankings: यशस्वी-कुलदीप की छलांग, जडेजा का दबदबा बरकरार, जानिए ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग का हाल

यह भी पढ़ें - IND vs AUS ODI Series: इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं लगाया ऑस्ट्रेलिया में ODI शतक, एक के नाम 10 हजार से ज्यादा रन

यह भी पढ़ें - संजू सैमसन की टीम के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की हालत नाजुक, केवल 18 रनों पर गंवाए 5 विकेट

R Ashwin Statement R Ashwin statement on Hindi R Ashwin Nitish Kumar Reddy Nitish Kumar Reddy News Ind Vs Wi ind vs wi test match IND vs WI Test series
Advertisment