/newsnation/media/media_files/2025/10/15/ranji-trophy-2025-10-15-12-51-40.jpg)
संजू सैमसन की टीम के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की हालत नाजुक, केवल 18 रनों पर गंवाए 5 विकेट Photograph: (X)
Ranji Trophy: भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. एलिट ग्रुप में महाराष्ट्र और केरल एक दूसरे के विरुद्ध अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है. इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका ये निर्णय सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी महाराष्ट्र महज 18 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है.
केरल के खिलाफ संकट में महाराष्ट्र
केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के तहत अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी महाराष्ट्र पहली पारी में संकट में घिर गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने शून्य के स्कोर पर पहले 3 विकेट गंवा दिए. ऊपरी क्रम के तीन खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. सबसे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ पारी की चौथी ही गेंद पर मोहम्मद निधीश के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
वहीं उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे तीसरे नंबर के बैटर सिद्धेश वीर अगली ही बॉल पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. महाराष्ट्र के दूसरे सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी दूसरे ओवर की पहली बॉल पर रोहन कुन्नुमल के हाथों लपक लिए गए. बसिल ने उनका शिकार किया. कप्तान अंकित बावने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बसिल के हाथों क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. महाराष्ट्र ने 5 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.
उनके बाद सौरभ नवले को मोहम्मद निधीश ने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. महज 18 के स्कोर पर महाराष्ट्र की आधी टीम पहली पारी में पवेलियन लौट गई.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद
महाराष्ट्र रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में केरल के खिलाफ मुश्किलों में फंसी है. फिलहाल क्रीज पर स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं. उनके कंधों पर टीम को संकट से उबारने के साथ-साथ बेहतर स्थिति में पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
What. A. Catch 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 15, 2025
Rohan Kunnummal pulls off a fantastic catch to dismiss Arshin Kulkarni 👌👌
Kerala have picked up 4⃣ wickets inside first four overs 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/cPhhlpdzpw#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/wO5msAyCGC
ये भी पढ़ें: 'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान