/newsnation/media/media_files/2025/10/15/mohammed-shami-2025-10-15-09-05-47.jpg)
'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान Photograph: (X)
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी इस समय भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के भी बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिखे थे. जब शमी 9 विकेटों के साथ दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे थे.
हालांकि इसके बावजूद 35 वर्षीय खिलाड़ी को अगली ही वनडे सीरीज की टीम से ड्रॉप कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में वह नहीं दिखेंगे. हाल ही में मोहम्मद शमी ने इसको लेकर बयान दिया. साथ ही उन्होंने अजीत अगरकर की भी पोल खोली.
मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. जिससे एक नाम गायब था. वो नाम मोहम्मद शमी का था. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें लेकर कहा कि उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है.
बीते 14 अक्टूबर को शमी ने इसको लेकर बयान दिया कि अपडेट देना उनकी नहीं बल्कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है. इसके अलावा उनका कहना था कि अगर फिटनेस की दिक्कत होती तो वह रणजी खेलने नहीं आते.
ये भी पढ़ें: तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते दिन आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने वनडे टीम में न चुने जाने को लेकर कहा,
"मैं पहले भी कह चुका हूं कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. अगर फिटनेस की कोई समस्या होती तो मैं यहां रणजी खेलने नहीं आया होता. जब मैं चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर फॉर्मैट भी खेल सकता हूं. मैं चैंपियंस ट्रॉफी खेला, आईपीएल खेला और दलीप ट्रॉफी खेला. तो ऐसा नहीं है कि मैं लय में नहीं हूं. उसके बाद प्रैक्टिस भी चल रही है. मैच मिलेंगे तभी खेलेंगे".
(अजीत अगरकर के शमी की फिटनेस पर अपडेट न होने के स्टेटमेंट पर) अपडेट लेने के लिए अपडेट मांगना पड़ेगा. ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है कि कौन किसको अपडेट देगा.
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, लगातार दो हार के बाद यहां है भारत