/newsnation/media/media_files/2025/10/15/pakistan-2025-10-15-08-09-52.jpg)
तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा Photograph: (X)
Pakistan: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बुधवार 15 अक्टूबर को मैच नंबर-16 खेला जाएगा. इसके तहत पाकिस्तान वूमेन की भिड़ंत इंग्लैंड वूमेन से होगी. कोलंबो का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा.
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. दूसरी तरफ जीत के साथ इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाने का प्रयास करेगी.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तान टीम का सफर इस आईसीसी वीमेंस विश्व कप में अब तक अच्छा नहीं रहा. पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं अगले मुकाबले में ये टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत से हार गई. अगले मैच में पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. जिसमें एक समय वह बेहतर स्थिति में थी. हालांकि यहां से उन्होंने मुकाबला गंवा दिया.
पाकिस्तान शुरुआती तीन में से 3 मैच हार चुकी है. चौथे मैच में वह इंग्लैंड से भिड़ेगी. जिसमें उनके ऊपर काफी दबाव रहने वाला है. अगर वह हारती है, तो उनका टूर्नामेंट में बने रहना लगभग नामुकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, लगातार दो हार के बाद यहां है भारत
हेड टू हेड में कहीं आगे है इंग्लैंड टीम
पाकिस्तान वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इंग्लैंड इसमें कहीं आगे है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से इंग्लैंड ने 13 बार जीत दर्ज की है. वहीं दो बार मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. पाकिस्तान टीम एक बार भी इंग्लैंड को नहीं हरा सकी है. ऐसे में आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जब ये दोनों टकराएगी, तब इंग्लिश टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी.
पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
अंक तालिका पर नजर डालें तो 3 में से तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. उनका खाता टूर्नामेंट में नहीं खुला है. वहीं इंग्लैंड ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें से सारे मैच जीतकर वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप