अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त दे दी. जीत के साथ इस टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त दे दी. जीत के साथ इस टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Afghanistan clean sweep Bangladesh by 3-0 winning the 3rd one day international

अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप Photograph: (X)

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बीते 14 अक्टूबर को तीसरा व अंतिम मैच खेलने उतरी. अबू धाबी में आयोजित मुकाबले को अफगान टीम ने बड़े अंतर से जीत लिया.

Advertisment

हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 200 रनों से धूल चटा दी. जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इब्राहिम जादरान प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. 

अफगानिस्तान ने जीता तीसरा वनडे

तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 37 बॉल पर 62 व रहमानुल्ला गुरबाज ने 42 रनों की पारी खेली. 

बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो सैफ हसन ने 3 विकेट हासिल किए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन 43 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने घातक गेंदबाजी की. युवा खिलाड़ी ने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. 

जिसके चलते बांग्लादेश 27.1 ओवर में 93 रनों पर ऑलआउट हो गई. शानदार गेंदबाजी करने वाले बिलाल प्लेयर ऑफ द मैच बने. 

ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: इब्राहिम जारदान और मोहम्मद नबी का धमाल, तीसरे ODI में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया इतने रनों का लक्ष्य

3-0 से किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

अंतिम मुकाबला जीतने के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में 213 रन जड़ने वाले अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS सीरीज से पहले Team India का स्टार खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट के पहले मैच से हुआ बाहर

Ibrahim Zadran Afghanistan vs Bangladesh AFG vs BAN ODI AFG Vs BAN Match Highlights AFG vs BAN
Advertisment