IND vs AUS सीरीज से पहले Team India का स्टार खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट के पहले मैच से हुआ बाहर

Sai Sudarshan Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.

Sai Sudarshan Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sai Sudarshan

Sai Sudarshan Photograph: (Social Media)

Sai Sudarshan Ranji Trophy 2025-26: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन चोटिल हो गए हैं. दरअसल सुदर्शन को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. इस इंजरी की वजह से साई सुदर्शन रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. वो इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे. दिल्ली टेस्ट में सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment

साई सुदर्शन को दिल्ली टेस्ट में लगी थी चोट

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. जॉन कैंपबेल ने शॉट खेला था और गेंद सीधी सुदर्शन की छाती पर लगी थी, जिसके बाद वो दोबारा फील्डिंग करने नहीं आएं. हालांकि चौथे दिन बैटिंग करने जरूर उतरे थे. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे एन जगदीशन जल्दी ही तमिलनाडु टीम में शामिल हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली है जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 87 रनों की पारी जरूर खेली थी. 2 टेस्ट मैचों की 2 पारियों में साई सुदर्शन के बल्ले से कुल 126 रन निकले. बता दें कि साई सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

15 अक्टूबर से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की बुधवार, 15 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. साई सुदर्शन की टीम तमिलनाडु को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में ओडिशा, नागालैंड, विदर्भ, बड़ौदा, आंध्रा प्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश को रखा गया है. बता दें कि तमिलनाडु आखिरी बार 1987-88 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: पाकिस्तान के 39 साल के खिलाड़ी ने WTC में रचा कीर्तिमान, ध्वस्त किया आर अश्विन का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  रवींद्र जडेजा का एक और कमाल, इस मामले में कर ली सचिन और सहवाग की बराबरी

यह भी पढ़ें:  ये हैं ODI के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

sai sudarshan ranji trophy cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment