/newsnation/media/media_files/2025/10/14/ravindra-jadeja-record-2025-10-14-18-27-32.jpg)
Ravindra Jadeja Record Photograph: (social media)
Ravindra Jadeja Record: वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत लिया. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही जड्डू ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है.
रवींद्र जडेजा ने की सचिन-सहवाग की बराबरी
वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही रवींद्र जडेजा ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. असल में, ये जडेजा का तीसरा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड था, जो उन्हें भारतीय सरजमीं पर जीता.
इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. ये तीनों खिलाड़ी भी अपने टेस्ट करियर में भारतीय सरजमीं पर तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे.
🏆 🤝 🥳
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
Drop your reactions to #TeamIndia's series victory 👇#INDvWI | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/kibSeXEmV1
A master all-rounder! 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
6️⃣th Test ton!
8⃣ Wickets
Player of the Match in Ahmedabad 🏆
The ever-dependable Ravindra Jadeja is adjudged the Player of the Series! 🇮🇳
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadejapic.twitter.com/gcYeQHtD5g
वेस्टइंडीज सीरीज में कैसा रहा रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में शतक लगाया था. साथ ही 4 विकेट भी झटके थे. वहीं, दूसरे मैच में भले ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका न मिल सका हो, लेकिन उन्होंने 4 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने सीरीज में 104 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी चटकाए.
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
Congratulations #TeamIndia on a commanding Test series victory 🇮🇳
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8@IDFCFIRSTBank | #INDvWIpic.twitter.com/CQR9liagqy
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम
ये भी पढ़ें:'उनके लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं', गौतम गंभीर किस खिलाड़ी के लिए हैं जान देने को तैयार