सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम

Team India Record: वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया. वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.

Team India Record: वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया. वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India became the second team to win the most Test matches after winning against west indies

Team India became the second team to win the most Test matches after winning against west indies Photograph: (social media)

Team India Record: वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत लिया है. अहमदाबाद के बाद भारत ने दिल्ली टेस्ट में भी जीत दर्ज की. दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. अब भारतीय टीम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ा है.

Advertisment

टीम इंडिया ने किया बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. इस उपलब्धि के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया, जो अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है. दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत का जीत का आंकड़ा 922 तक पहुंच गया है. इंग्लैंड जो अब तीसरे नंबर पर है, उसने 921 मैच जीते हैं. आपको बता दें, भारत ने अब तक कुल 1916 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 922* इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है. कंगारू टीम ने अब तक 2107 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1158 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद भारत, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे है. दोनों की जीते हुए मुकाबलों में 236 मैचों का फांसला है.

वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान का नाम है, जिसने अब तक कुल 1735 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 831 मैच जीते हैं. पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने 1375 मैच खेले हैं, जिसमें 719 मुकाबले जीते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

1158 - ऑस्ट्रेलिया (2107 मैच)
922* - भारत (1916 मैच)
921 - इंग्लैंड (2117 मैच)
831 - पाकिस्तान (1735 मैच)
719 - दक्षिण अफ्रीका (1375 मैच)

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: लंदन से दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, ब्लैक शर्ट में किलर लुक हुआ वायरल, वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें: 'उनके लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं', गौतम गंभीर किस खिलाड़ी के लिए हैं जान देने को तैयार

India vs West Indies cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment