/newsnation/media/media_files/2025/10/14/gautam-gambhir-had-said-in-2018-that-he-would-even-give-his-life-for-anil-kumble-2025-10-14-16-06-44.jpg)
Gautam Gambhir had said in 2018 that he would even give his life for Anil Kumble Photograph: (social media)
Gautam Gambhir Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर 14 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम लगातार प्रदर्शन कर रही है और गुरुवार को ही वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. इस खास मौके पर गंभीर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह एक पूर्व क्रिकेटर के लिए जान भी दे सकते हैं.
गौतम गंभीर ने 2018 में दिया था ये बयान
भारत के लिए दर्जनों मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गौतम गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद गंभीर ने खुलासा किया था कि अपने टेस्ट सीरीज से पहले वो वीरेंद्र सहवाग के साथ एक शाम को डिनर कर रहे थे.
गंभीर ने कहा, 'उस वक्त अनिल कुंबले वहां से गुजरे और उन्होंने कहा कि तुम दोनों पूरी सीरीज में ओपनिंग करोगे, फिर चाहें लगातार 8 पारियों में तुम 0 पर आउट हो जाओ.' कुंबले के इस भरोसे ने उनका दिल जीत लिया. गंभीर ने आगे कहा, 'मैंने पहले कभी किसी से भी ऐसी बातें नहीं सुनी थी. इसलिए अगर कभी मुझे किसी के लिए अपनी जान देनी हो तो वो यकीनन अनिल कुंबले होंगे.'
गौतम गंभीर के कोचिंग करियर में भारत का प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया. गंभीर के कोच का पद संभालने के बाद भारत ने 15 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते और 8 मैच हारे. वहीं 22 टी-20 मैचों में भारत को 20 में जीत मिली और सिर्फ 2 मैच हारे. इस दौरान भारत ने 11 वनडे खेले और आठ जीते. इसके अलावा गंभीर के अंडर भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की.
ऐसे गौतम गंभीर ने मनाया जन्मदिन का जश्न
Indian head coach Gautam Gambhir celebrates his birthday with journalists. 👏
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2025
A nice gesture by Gambhir. pic.twitter.com/1j4qLCxsFr
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा वनडे रन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: लंदन से दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, ब्लैक शर्ट में किलर लुक हुआ वायरल, वीडियो आया सामने