/newsnation/media/media_files/2025/10/14/noman-ali-2025-10-14-18-34-45.jpg)
Noman Ali Photograph: (Social Media)
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली ने शानदार गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को काफी परेशान किया. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारतीय दिग्गज आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है.
नौमान अली (Noman Ali) से पहले WTC इतिहास में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर आर अश्विन थे. अश्विन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 6 विकेट हॉल लिया था. उन्होंने 38 साल और 2 दिन के उम्र में ये कारनामा किया था, लेकिन अब पाकिस्तान के नौमान अली उनसे आगे निकल गए हैं. नौमान ने 39 साल और 5 दिन के उम्र में 6 विकेट लिया है.
नौमान अली का टेस्ट रिकॉर्ड
नौमान अली पाकिस्तान टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. वो पिछले 2 साल यानी जुलाई 2023 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 15.21 की औसत से गेंदबाजी की है. टेस्ट क्रिकेट में नौमान अली की प्रदर्शन की बात करें तो वो अब तक 19 टेस्ट मैचों में 83 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 24.75 और 3.01 की इकॉनामी रही है.
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 277 रनों का लक्ष्य
लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 226 रनों की जरूरत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 378 रनों पर सिमट गई थी. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 269 रनों पर सिमट गई. इसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 167 रन ही बना पाई. अब देखना ये होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने रचा नया कीर्तिमान, भुवनेश्वर कुमार का छोड़ दिया पीछे
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम
यह भी पढ़ें: ये हैं ODI के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल