/newsnation/media/media_files/2025/10/14/most-wickets-in-a-series-in-odis-2025-10-14-17-40-55.jpg)
Most wickets in a series in ODIs Photograph: (Social Media)
Most wickets in a Series in ODIs: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी खूब धमाल मचाया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए इस ऑर्टिकल में उन 6 गेंदबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने वनडे के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. हम उन गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं, जो ICC के द्वारा पूर्ण सदस्यता प्राप्त देशों से हैं.
वनडे क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 गेंदबाज
1- ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 1998/99 में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में 11 मैचों में 15.62 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 27 विकेट चटकाए थे.
2- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. स्टार्क ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 18.59 की औसत से गेंदबाजी की थी.
3- ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
वनडे के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2006-7 वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 26 विकेच चटकाए थे.
4- डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली हैं, जिन्होंने 1980-81 में एक ट्राई वनडे सीरीज के 14 मैचों में खेलते हुए कुल 25 विकेट हासिल किए थे. लिली ने 14.64 की औसत से गेंदबाजी की थी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने भाग लिया था.
5- मोहम्मद शमी (भारत)
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचने नंबर पर हैं. शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट झटके थे. उन्होंने 10.70 की औसत से गेंदबाजी की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने रचा नया कीर्तिमान, भुवनेश्वर कुमार का छोड़ दिया पीछे
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लंदन से दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, ब्लैक शर्ट में किलर लुक हुआ वायरल, वीडियो आया सामने