IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने रचा नया कीर्तिमान, भुवनेश्वर कुमार का छोड़ दिया पीछे

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. वहीं इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बड़ा कीर्तिमान बनाया.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. वहीं इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बड़ा कीर्तिमान बनाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dhruv Jurel

Dhruv Jurel Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया. इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट सीरीज जीता है. वहीं इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक बड़ा कार्तिमान अपने नाम किया और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया. 

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने किया बड़ा कारनामा

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने पिछले साल फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू हुआ था. तब से जुरेल टीम इंडिया के 7 टेस्ट मैचों में जीत का हिस्सा रह चुके हैं. इसकी के साथ ध्रुव जुरेल करियर की शुरुआत से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. भुवी अपने टेस्ट करियर की शुरुआती लगातार 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के जीत का हिस्सा रहे थे.

ध्रुव जुरेल अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इडिया की विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. उन्हें 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो गया है. 

करियर की शुरुआत से भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीत

  • 7* - ध्रुव जुरेल
  • 6 - भुवनेश्वर कुमार
  • 4 - करुण नायर
  • 4 - विनोद कांबली
  • 4 - राजेश चौहान 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 पारियों में 219 रन बनाए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 196 रन निकला. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 192 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में नाबाद 6 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लंदन से दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, ब्लैक शर्ट में किलर लुक हुआ वायरल, वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें:  IND vs WI टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रवींद्र जडेजा, इस वजह से गौतम गंभीर को दे दिया श्रेय

यह भी पढ़ें:  ये हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा वनडे रन

bhuvneshwar kumar dhruv jurel Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment