/newsnation/media/media_files/2025/10/14/ravindra-jadeja-credit-gautam-gambhir-for-him-pots-2025-10-14-13-31-05.jpg)
IND vs WI टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रवींद्र जडेजा, गौतम गंभीर को दे दिया श्रेय Photograph: (Source - Google/Internet)
Ravindra Jadeja on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा को भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. उन्होंने इस सीरीज में एक शतक समेत 104 रन बनाए और 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दिल्ली टेस्ट खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेज्ंटेशन के दौरान जडेजा से सवाल किया गया तो उन्होंने हेडकोच गौतम गंभीर को इसका श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंभीर ने उन्हें नंबर-6 पर खेलने का मौका दिया उससे मानसिकता में बदलाव आया है.
मैच के बाद बोले जडेजा
रवींद्र जडे़जा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड लेने के बाद बताया कि अब वह ज्यादा लंबी बल्लेबाजी करने के बारे में सोचते हैं. इसका श्रेय उन्होंने गौतन गंभीर को दिया है. जडेजा ने कहा कि जब से वह नंबर-6 पर खेलने लगे हैं तब से मानसिकता में बदलाव आया है. उन्होंने कहा,
पिछले छह महीनों में इस टीम के लिए अच्छे संकेत मिले हैं. मुझे लगता है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, गौतम गंभीर ने मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. एक या दो पोजीशन नीचे होने पर मेरी मानसिकता हो जाती है. अब मैं बस जितना हो सके उतना लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, बस टीम में योगदान देना चाहता हूं. यह मेरी तीसरी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी है.
इंग्लैंड दौरे पर भी दिखाया था दम
बीते 6 महीने में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी में गजब सुधार देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 86 का औसत के साथ 516 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अबतक 87 मुकाबलों में 3990 रन बनाने का साथ ही 338 विकेट भी झटके हैं. भारतीय टीम के इतिहास में जडेजा सबसे सफल ऑलराउंडर हैं.
7 विकेटों से जीता भारत
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 7 विकेटों से बाजी मारी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 518 के स्कोर पर पारी की घोषणा की थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 248 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 390 रन का आंकड़ा छुआ. जिसके कारण भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला, 5वें दिन एक घंटे के भीतर भारत ने जीत की रेखा पार कर ली.
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया एक और बड़ा बयान
यह भी पढ़ें - '23 साल का बच्चा है हर्षित राणा', गौतम गंभीर ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर दिया बयान
यह भी पढ़ें - WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर भी नहीं मिली टॉप-2 में जगह, इस नंबर पर है टीम इंडिया