'23 साल का बच्चा है हर्षित राणा', गौतम गंभीर ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर दिया बयान

Gautam Gambhir On Harshit Rana: दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की लगातार हो रही ट्रोलिंग पर बयान दिया है.

Gautam Gambhir On Harshit Rana: दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की लगातार हो रही ट्रोलिंग पर बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gautam Gambhir On Harshit Rana social media trolling says it is shameful

Gautam Gambhir On Harshit Rana social media trolling says it is shameful Photograph: (social media)

Gautam Gambhir On Harshit Rana: भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखते हैं. हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम का ऐलान हुआ, तो हर्षित को दोनों ही टीमों में शामिल किया गया. इसके बाद से ही हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. तमाम यूजर्स उनके लिए भद्दी-भद्दी टिप्पणी करते दिखते हैं. अब दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करने वाले को आड़े हाथ लिया.

Advertisment

हर्षित की ट्रोलिंग पर क्या बोले गौतम गंभीर?

दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने हर्षित राणा की ट्रोलिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. गंभीर का मानना है कि हर्षित महज 23 साल के हैं और उन्हें इस तरह ट्रोल करना ठीक बात नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता कोई पूर्व चेयरमैन नहीं हैं.

गौतम गंभीर ने बयान में कहा, 'यह शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निजी तौर पर निशाना बना रहे हैं. हर्षित के पिता कोई पूर्व चेयरमैन नहीं हैं. किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए कि लोग क्या सोचते होंगे.'

'किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा, भारतीय क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है. अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ मत कहिए, अगर आप चाहें तो मुझे निशाना बनाइए, मैं इसे संभाल सकता हूं, लेकिन उस बच्चे को अकेला छोड़ दीजिए और यह सभी युवा स्टार्स के लिए एक जैसा है.'

हर्षित राणा के आंकड़े हैं ऐसे

हर्षित राणा के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 विकेट लिए हैं. वहीं, भारत के लिए 5 वनडे और 3 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 10 और 5 विकेट झटके हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. मगर, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: "छोटी उम्र में सीख लिया था कि", बतौर कप्तान पहली ट्रॉफी जीतने पर बोले शुभमन गिल, कही दिल की बात

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया एक और बड़ा बयान

गौतम गंभीर हर्षित राणा gautam gambhir Harshit Rana cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment