रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया एक और बड़ा बयान

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बयान दिया है.

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बयान दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया एक और बड़ा बयान

रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया एक और बड़ा बयान Photograph: (Source - Google/Internet)

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बयान दिया है. आज यानि 14 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई है. सीरीज जीत के बाद गंभीर प्रेस वार्ता के लिए आए जहां उनसे रोहित-विराट को लेकर सवाल किया गया कि आखिर ये दोनों दिग्गज वर्ल्ड कप 2027 के लिए बीसीसीआई की सोच में है या नहीं? इस पर हेडकोच की ओर से कहा गया कि पहले दोनों को ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

Advertisment

रोहित-विराट को लेकर बोले गंभीर 

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पूछे गए सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी वर्ल्ड कप अभी 2.5 साल दूर है, अभी दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने होंगे. हेडकोच ने कहा, 

"देखिए वर्ल्ड कप 2027 अभी 2.5 साल दूर है, हमें वर्तमान में रहने की जरूरत है. रोहित और विराट उच्च कोटी के खिलाड़ी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज दोनों के लिए सफल रहेगी." 

शुभमन भी दे चुके हैं बयान 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए नए नवेले कप्तान शुभमन गिल भी बयान दे चुके हैं. हाल ही में एक प्रेस वार्ता के जरिए उनसे भी दोनों दिग्गजों को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उनका कहना था कि टीम इंडिया को दोनों के अनुभव की जरूरत है. कप्तान ने कहा, 

"रोहित भाई और विराट भाई ने सालों से देश को कई मैच जिताए हैं. उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी होना मेरी खुशकिस्मती है. उनकी क्षमता और गुणवत्ता टीम के लिए अनमोल है."

रोहित-विराट के सामने सबसे बड़ी चुनौती 

विराट कोहली और रोहित शर्मा के आगे सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वे अपने प्रदर्शन और फिटनेस को 2.5 साल तक मेंटेन रख पाते हैं या नहीं. वर्ल्ड कप 2027 तक विराट लगभग 39 के हो जाएंगे तो रोहित 40 साल के हो जाएंगे. मैच फिटनेस को बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर भी नहीं मिली टॉप-2 में जगह, इस नंबर पर है टीम इंडिया

यह भी पढ़ें - "फैन फॉलोईंग से फर्क नहीं पड़ता", बाबर आजम पर भड़के पूर्व ओपनर, टेस्ट में फ्लॉप होने पर दी ये सलाह

यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक

Virat Kohli Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news gautam gambhir rohit sharma news hindi virat kohli news hindi cricket news hindi today
Advertisment