/newsnation/media/media_files/2025/10/14/babar-azam-sa-vs-pak-test-2025-10-14-09-04-21.jpg)
बाबर आजम पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी ओपनर Photograph: (Source - Google/Internet)
Salman Butt on Babar Azam: तकरीबन 2 साल पहले तक क्रिकेट की दुनिया में बाबर आजम सबसे निरंतर खिलाड़ी थे. उनके खेलने के अंदाज और रन बनाने की कला को देखते हुए विराट कोहली से भी उनकी तुलना की जाने लगी. लेकिन अब बाबर आजम के बल्ले को मानो जंग लग गया है.
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच जारी है, गद्दाफ़ी स्टेडियम में 13 अक्टूबर को मुकाबले का दूसरा दिन था. पहली पारी में बाबर ने सिर्फ 28 रन बनाए, इस फ्लॉप प्रदर्शन पर पाक टीम के ही पूर्व ओपनर ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी.
इस खिलाड़ी ने लगाई बाबर की क्लास
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सलमान बट ने बाबर आजम को उनके प्रदर्शन पर आईना दिखाते हुए जमकर लताड़ लगाई है. बट ने कहा कि लगातार फेल होने के बावजूद बाबर घरेलू क्रिकेट में मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
"बाबर फर्स्ट क्लास मैच खेलना ही नहीं चाहते हैं. जो खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में रन बनाते हैं वो इंटरनेशनल में भी रन बनाते हैं. बाबर ऐसा क्यों नहीं करना चाहते. शुरुआत से ही उनकी बल्लेबाजी में आत्म विश्वास की कमी थी. ऐसा लग रहा था कि वो कभी भी आउट हो सकते हैं.
2 साल से नहीं लगाया शतक
हैरानी की बात ये है कि बाबर आजम ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 2 साल पहले लगाया था. 30 अगस्त 2023 को उन्होंने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से पाक खिलाड़ी ने 73 इंटरनेशनल पारियां खेल ली लेकिन एक भी बार शतक के करीब नहीं पहुंच सके. इस दौरान वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 निकल गई, लेकिन बाबर का बल्ला शांत ही रहा.
टेस्ट टीम से हुए थे ड्रॉप
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का हाल सबसे बुरा है, इसीलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बीच सीरीज से बाहर कर दिया गया था. टेस्ट में उनके बल्ले से आखिरी शतक साल 2022 में आया था. साल 2024 और 2025 में उन्होंने क्रमश: 1 और 2 फिफ्टी बनाई. 59 टेस्ट मुकाबलों में बाबर ने 42 की औसत के साथ 4235 रन बनाए हैं. वनडे में 134 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 6291 रन निकले हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में 128 मैच में बाबर ने 4223 रन का आंकड़ा प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: पहला ODI नहीं खेल पाएंगे ये 2 खिलाड़ी, निजी कारणों के चलते हुए बाहर
यह भी पढ़ें - Women's World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत को नुकसान, पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ने का शानदार मौका, अब सिर्फ इतने रनों की जरूरत