/newsnation/media/media_files/2025/10/14/women-world-cup-2025-points-table-sa-w-vs-ban-w-2025-10-14-07-33-33.jpg)
दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत को नुकसान, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव Photograph: (Source - Google/Internet)
Women's World Cup 2025 Points Table: महिला विश्वकप 2025 अब रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है. 13 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच लीग चरण का 14वां मुकाबला खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. लौरा वुल्फार्ट की अगुवाई वाली टीम की इस जीत से मेजबान भारतीय टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है. उन्हें पॉइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा है.
दक्षिण अफ्रीका ने ली भारत की जगह
बांग्लादेश को मात देकर दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर काबिज हो चुकी है. मैच से पहले यह पोजीशन टीम इंडिया के नाम थी. अफ्रीकी टीम ने 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक प्राप्त कर लिए हैं तो वहीं भारत 4 में से 2 मुकाबलों में ही विजयी हो पाया है. लिहाजा उन्हें 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसकना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया 4 में से 3 मैच जीतकर 7 अंकों के साथ नंबर-1 बना हुआ है, उनका एक मैच रद्द हो गया था. वहीं इंग्लैंड 3 में से 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है.
टीम इंडिया के लिए समीकरण
सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया का टॉप-4 में बने रहना जरूरी है. हालांकि अब यह इतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया के अगले 3 मैच होने वाले हैं. 8 अंक तक पहुंचने के लिए इनमें से 2 मैच हर हाल में जीतने होंगे. अगर 6 अंकों के साथ क्वालिफ़ाई करना है तो मेजबानों को उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड अपने 4 में से 2 मैच हार जाए.
दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से बांग्लादेश को हराया
अंत में बात की जाए बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की तो, टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. शर्मिन अक्तर(50) और शोरना अक्तर(51*) के बूते उन्होंने 233 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही, 78 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. ऐसे में मारिजान काप और क्लो ट्रियोन ने क्रमश: 56 एर 62 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की और आखिरी ओवर में 3 विकेट शेष रहते बाजी मार ली.
यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ने का शानदार मौका, अब सिर्फ इतने रनों की जरूरत
यह भी पढ़ें - IND vs WI: 'दिल्ली की पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी उपलब्धि', 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर बोले वाशिंगटन सुंदर