IND vs WI: 'दिल्ली की पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी उपलब्धि', 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर बोले वाशिंगटन सुंदर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया. वहीं पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया. वहीं पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की.

author-image
Roshni Singh
New Update
Washington Sundar

Washington Sundar Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दूसरा टेस्ट मैच अब पांचने दिन पहुंच गया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों को दूसरी पारी में विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दिल्ली की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पिच देख उन्हें थोड़ी भी हैरानी नहीं हुई.

Advertisment

कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट में की शानदार गेंदबाजी 

टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में आउट करने के लिए 118.5 ओवरों की गेंदबाजी करनी पड़ी. अरुण जेटली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी आसान थी. कुलदीप यादव ने इस पिच पर दोनों पारियों में कुल 55.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 186 रन देकर 8 विकेट चटकाए. वहीं उनके साथ स्पिनर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर दोनों पारियों में कुल 13 विकेट लिए. हालांकि वेस्टइंडीज ने फॉलोआन खेलते हुए कुल 390 रन बना दिए, जिसके बाद भारत के सामने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य रखा. 

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि मुझे लगता है कि कुलदीप ने मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. कलाई के स्पिनर होने की वजह से उन्हें निश्चित रूप से पिच से ज्यादा मदद मिली. वहीं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस पिच पर 20 विकेट लेना एक बड़ी बात है. 

दिल्ली की पिच को लेकर क्या बोले वाशिंगटन सुंदर?

वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि दिल्ली की पिच के रवैया देख उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि यहां कि पिच पर अक्सर ऐसा ही होता है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की पारंपरिक विकेट जैसी है, जहां ज्यादा उछाल नहीं है और जाहिर है कि इससे स्पिनर्स को ज्यादा टर्न नहीं मिली. अलग-अलग मैदानों की पिचों पर परिस्थितियां भी काफी अलग होती है और यही टेस्ट फॉर्मेट की खूबसूरती है.

यह भी पढ़ें:  इधर मैदान पर खेला जा रहा था मैच, उधर स्टैंड में लड़की ने लड़के पर बरसा दिए चांटे ही चांटे, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ इतनी बार हुआ है ऐसा, जानें कब-कब मिली टीम इंडिया को जीत

Kuldeep Yadav Washington Sundar IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment