/newsnation/media/media_files/2025/10/13/ind-vs-wi-2nd-test-2025-10-13-20-11-22.jpg)
IND vs WI 2nd Test Photograph: (Social Media)
IND vs WI 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में जब भी कोई टीम विरोधी टीम को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर करती है, तो टीम इस बात की बहुत ही उम्मीद होती है कि उसे चौथी पारी में बल्लेबाजी करने आना पड़ेगा, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के फॉलोआन खेलने के बाद टीम इंडिया को चौथी पारी खेलने आना पड़ा.
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 4 बार हुआ है ऐसा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ है, जब विरोधी टीम को फॉलोआन देने के बाद टीम इंडिया को चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा है. इससे पहले 3 बार ऐसा हुआ है, जिसमें भारत ने 2 बार जीत हासिल किया. जबकि एक टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था ड्रॉ
साल 1961 में पहली बार ऐसा हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को फॉलोआन दिया, लेकिन पाकिस्तान ने वापसी की और इतने रन बना दिए की भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी, जिसके बाद यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
फॉलोआन देने के बाद 2 बार टीम इंडिया को मिली है जीत
इसके बाद साल 1993 में टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को फॉलोआन दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने अच्छा-खासा रन बना दिया और टीम इंडिया को चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. हालांकि टीम इंडिया ने 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2012 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ही फॉलोआन दिया था, जिसके बाद चौथी पारी में भारत ने बल्लेबाजी की और9 विकेट से मैच जीता.
अब साल 2025 में ऐसा हुआ है, जब भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन दिया है, लेकिन टीम इंडिया को चौथी पारी में बल्लेबाजी करने पड़ रही है. भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 63 रन बना लिया है. अब भारत को जीत के लिए पांचवे दिन सिर्फ 58 रनों की जरूरत है. ऐसे में टीम इंडिया आसानी से इस मुकाबले को जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: प्लेइंग 11 में शामिल Team India का खिलाड़ी LIVE मैच में सैंडविच खाता आया नजर, VIDEO हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के ODI कप्तानी डेब्यू पर खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास