/newsnation/media/media_files/2025/10/13/rohit-sharma-odi-captaincy-debut-2025-10-13-17-42-00.jpg)
रोहित शर्मा के ODI कप्तानी डेब्यू पर खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा को हमेशा ही सफल वनडे कप्तान के रूप में देखा जाएगा. उनकी अगुवाई में भारत ने 56 मैच खेले जिसमें से 42 में जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच लगातार जीते और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में अविजित रहकर ट्रॉफी अपने नाम की. वैसे तो रोहित को वनडे कप्तानी साल 2021 में मिली थी लेकिन इससे पहले उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार वनडे में कप्तानी की.
धर्मशाला में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 112 रन बनाए थे जिसे श्रीलंका ने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच में खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं, आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी कौन हैं?
एमएस धोनी
भारत के लिए सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी भी रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी डेब्यू पर प्लेइंग एलेवन में शामिल थे. उन्होंने अकेले ही लंकाई गेंदबाजी के सामने उम्मीद को बरकरार रखा था. 87 गेंदों में धोनी ने 65 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच माही के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था. पूर्व कप्तान ने 350 वनडे में 10773 रन बनाए थे.
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी डेब्यू पर खेले थे. श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला वाले मैच में उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों का सामना किया था. लेकिन इसके बावजूद उनका खाता नहीं खुल पाया था. 1 जुलाई 2024 को कार्तिक ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया. अब उन्हें आरसीबी के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच देखा जाता है. कार्तिक ने 94 वनडे में 1752 रन बनाए.
शिखर धवन
रोहित शर्मा के मैदान के अंदर और बाहर सबसे अच्छे दोस्त शिखर धवन भी रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी डेब्यू पर टीम में शामिल थे. उन्होंने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी. लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए थे, शिखर ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर आखिरी वनडे मैच खेला था. 167 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 6793 रन बनाए थे. गब्बर ने 24 अगस्त 2024 को सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा जानते हैं ट्रॉफी की कीमत, श्रेयस अय्यर के अवॉर्ड को जमीन से उठाकर टेबल पर रखा, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs WI: वेस्टइंडीज के फाइटबैक से 5वें दिन तक पहुंचा दिल्ली टेस्ट, जीत के लिए भारत को बनाने हैं इतने रन
यह भी पढ़ें - Ravnider Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, दिल्ली टेस्ट में किया कमाल