Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, दिल्ली टेस्ट में किया कमाल

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में एक विकेट लेकर हरभजन सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है.

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में एक विकेट लेकर हरभजन सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravindra jadeja leave behind harbhajan singh during delhi test

ravindra jadeja leave behind harbhajan singh during delhi test Photograph: (Social media)

Ravnider Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसते देखा गया. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लेते ही हरभजन सिंह से आगे निकल गए हैं.

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने भज्जी को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया और इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. वह भारत की ओर से भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा है. लिस्ट में टॉप पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने 204 पारियों में 476 विकेट लिए थे. भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

476 - अनिल कुंबले (204 पारी)
475 - रविचंद्रन अश्विन (193 पारी)
377* - रवींद्र जडेजा (199 पारी)
376 - हरभजन सिंह (199 पारी)
319 - कपिल देव (202 पारी)

रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह सिर्फ एक विकेट ले सके. इस तरह दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी की बात करें, तो भारत ने 5 विकेट पर 518 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी, जिसके चलते जडेजा की बल्लेबाजी नहीं आ सकी. मगर, याद हो वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में अहमदाबाद में जड्डू ने शतक ठोका था.

आपको बता दें, दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 270 रन पीछे रहते हुए फॉलोऑन खेला, लेकिन फिर कैरेबियाई टीम 390 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा है. इसी के साथ अब खेल पांचवें दिन तक जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: उम्र, फिटनेस या फॉर्म, किसपर निर्भर होगा रोहित- विराट का ODI फ्यूचर, रवि शास्त्री ने बताया

ये भी पढ़ें: फॉलोऑन देने के बावजूद आखिरी बार कब भारत ने की बालेबाजी? मौजूदा टीम में किसी का नहीं हुआ था डेब्यू

harbhajan singh Ravinder Jadeja cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment