उम्र, फिटनेस या फॉर्म, किसपर निर्भर होगा रोहित- विराट का ODI फ्यूचर, रवि शास्त्री ने बताया

Ravi Shastri On Virat-Rohit: पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फ्यूचर को लेकर बयान दिया है. बताया कि वह वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं?

Ravi Shastri On Virat-Rohit: पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फ्यूचर को लेकर बयान दिया है. बताया कि वह वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravi Shastri On Virat-Rohit

Ravi Shastri On Virat-Rohit Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Ravi Shastri On Virat-Rohit: भारत के अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले रविवार से एक्शन में नजर आने वाले हैं. विराट और रोहित दोनों के वनडे फ्यूचर को लेकर लगातार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने बयान दिया है और बताया है कि वह दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं?

Advertisment

क्या बोले रवि शास्त्री?

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने वनडे फ्यूचर के बारे में सोचेंगे. रवि शास्त्री ने सिडनी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'इसीलिए वे यहां हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. वे टीम का हिस्सा हैं. यह उनकी फिटनेस, उनकी भूख और निश्चित रूप से, उनकी फॉर्म पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि यह सीरीज यह देखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस सीरीज के अंत तक उन्हें खुद पता चल जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं, और फिर फैसला उनका होगा.'

रविवार को एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली खिताबी जीत के बाद ये पहला मौका होगा, जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इस सीरीज में भारत की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल संभालते दिखेंगे, क्योंकि सिलेक्टर्स ने हिटमैन को हटाकर गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है.

तभी से ये खबरें तेजी से आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित और विराट दोनों के लिए आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है. आपको बता दें, दोनों पहले ही टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे छोड़ने का मतलब है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेंगे. देखने वाली बात होगी कि रो-को वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलते हैं या फिर संन्यास लेते हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल, BCCI ने कर दिया साइडलाइन

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

Virat Kohli Rohit Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment