/newsnation/media/media_files/2025/10/13/kapil-dev-ravindra-jadeja-ind-vs-wi-delhi-test-2025-10-13-12-51-53.jpg)
दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज Photograph: (Source - Google/Internet)
Ravindra Jadeja Break Kapil dev Record: आज यानि 13 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का चौथा दिन है. पहली पारी में 518 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया मैच में फंसती हुई नजर आ रही है. क्योंकि वेस्टइंडीज के शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने शतक जड़कर विंडीज टीम को दूसरी पारी में बढ़त हासिल करवा दी है. इसी दौरान दिग्गज ऑल राउंडर रवींद्र ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को एक खास मामले में पछाड़ दिया है.
रवींद्र जडेजा निकले कपिल देव से आगे
दरअसल, चौथे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अबतक 4 विकेट हासिल कर लिए हैं. जिसमें से 3 पहली पारी में आए, वहीं दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल को आउट करते ही जडेजा दिल्ली के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 32 विकेट लिए थे. जडेजा ने कैम्पबेल को आउट करते ही दिल्ली के मैदान पर 33वां शिकार किया. अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 7 मैचों में 58 विकेट लिए हैं.
दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
- अनिल कुंबले- 7 टेस्ट || 58 विकेट
- रविंद्र जडेजा- 5 टेस्ट || 33 विकेट*
- अश्विन- 5 टेस्ट || 33 विकेट
- कपिल देव- 9 टेस्ट || 32 विकेट
- बीएस चंद्रशेखर- 5 टेस्ट || 23 विकेट
कैम्पबेल ने रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा ने जॉन कैम्पबेल को आउट कर कपिल देव को पछाड़ा. वहीं बल्लेबाज ने भी 23 साल का सूखा खत्म कर दिया. दरअसल, कैम्पबेल 23 साल के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. उन्होंने इस पारी में 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए, इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इससे पहले वेवल हिंड्स ने साल 2002 में कोलकाता में शतक जड़ा था.
वेस्टइंडीज ने ली बढ़त
वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट में गजब वापसी की है, पहली पारी में टीम इंडिया से 518 रन बनवाने के बाद उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 248 रन बनाए. लेकिन अब दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (112) और शाई होप की 103 रन की पारी के बूते 4 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें - 4 मैच 2 हार, टीम इंडिया पर लटकी वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार, अब इस समीकरण से होगी सेमीफाइनल में एंट्री
यह भी पढ़ें - बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन रवाना होंगे रोहित-विराट, फैंस नोट कर लें तारीख